top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

अग्रहरी समाज के चुनाव के खिलाफ दिया गया लीगल नोटिस


मिर्ज़ापुर, सोशल टाइम्स। विगत 12 सितंबर को विन्धयाचल में हुये अग्रहरी समाज केराष्ट्रीय चुनाव को वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश हीरा लाल गुप्ता ने फर्जी और असंवैधानिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि समाज के कुछ कथा कथित लोग समाज पर शाशन करना चाहते है। उन्होंने बताया कि इन लोगो के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में लीगल नोटिस जारी किया गया है। हीरा लाल ने बताया कि अग्रहरी समाज का वास्तव राष्ट्रीय चुनाव 19 सितंबर को फतेहपुर में होगा। विन्धयाचल में हुआ चुनाव के खिलाफ मिर्ज़ापुर मंडलायुक्त,जिलाधिकारी,व सिटी मजिस्ट्रेट को पत्राचार के माध्यम से अभिसूचना भी जारी की गयी है। 19 सितंबर को फतेहपुर में वास्तव चुनाव होगा, यह फैसला राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 25 जुलाई 2021 को लिया गया था । जानकारी के अनुसार उक्त बैठक में फर्जी चुनाव कराने वाले व्यक्ति भी शामिल थे और उनके द्वारा समाज के मिनट बुक पर हस्ताक्षर भी किया गया है। राजेश ने बताया कि वर्तमान राष्ट्रीय कमेटी ने 12 सितंबर को विन्धयाचल में किये गए चुनाव को मान्यता नहीं देती, कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए समाज को गुमराह करते हुये फर्जी तरीके से समाज के संगठन का दुरुपयोग कर फर्जी चुनाव करा लिए है।

वहीं वर्तमान चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कराने वाले सुभाष गुप्ता का कहना है कि यह कोई फर्जी चुनाव नहीं हुआ है इसमें समाज की पत्रिका के ग्राहक के अनुसार 13 राज्यों से आए लोगों ने वोट डाला है और सबकी सहमति से यही विन्धयाचल में 27 अगस्त 2021 को इसी जगह बैठक कर निर्णय लिया गया था । यह चुनाव पूरी तरीके से वैध है।



bottom of page