top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

चित्रकूट कांड की न्यायिक जांच की मांग, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र



लखनऊ। अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर ने चित्रकूट जेल के कथित गैंगवार तथा एनकाउंटर के बाद इसमें मारे गए गैंगस्टर अंशु दीक्षित के एक कथित पुराने वीडियो में कही जा रही बातों के आधार पर इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।


मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि वीडियो में अंशु दीक्षित ने अन्य बातों के अलावा यह भी कहा था कि जेल प्रशासन व आईजी एसटीएफ अमिताभ यश उनकी हत्या की साजिश रच रहे थे। उसके द्वारा कहा गया था कि जेल में अलार्म बजा कर उसके व उसके साथियों की हत्या की जा सकती है। उसके द्वारा कहा गया था कि यदि उसकी हत्या होती है तो इसका सीधा आरोप आईजी एसटीएफ अमिताभ यश व जेल प्रशासन के अफसरों पर लगाया जाये।


अमिताभ व नूतन ने कहा कि आज चित्रकूट जेल में घटित घटना अंशु दीक्षित द्वारा लगाये गए पूर्वानुमान से काफी मिलता है, जो इस घटना को अत्यंत संदिग्ध बना देता है। अतः उन्होंने एक कार्यरत हाई कोर्ट जज द्वारा इस वीडियो सहित इस पूरी घटना की स्वतंत्र न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है।


bottom of page