top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

प्रेमी ने युवती पर किया हमला

मथुरा, सोशल टाइम्स। वृन्दावन में एक युवक ने ब्यूटी पार्लर में घुस एक युवती पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे ठा. बांकेबिहारी थाना क्षेत्र के ‘ग्लैक्सी ब्यूटी पॉर्लर’ की है। मूल रूप से आगरा की निवासी पीड़िता इन दिनों वृन्दावन में रह रही थी। हमलावर के आगरा के सिकंदरा इलाके के होने की बात सामने आई है, जिसके कथित तौर पर पीड़िता के साथ प्रेम संबंध थे।


आरोपी ने ‘ब्यूटी पॉर्लर’ में घुसते ही किसी नोंकदार चीज से युवती पर हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट भी की। घटना में युवती बुरी तरह घायल हो गई और उसे पहले वृन्दावन के ही सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, फिर आगरा भेजा और अंत में मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।


कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि युवती के प्रेमी ने उसके साथ मारपीट की है और उसका मथुरा के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना को लेकर अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

bottom of page