संवाददाता
भूपेंद्र सिंह की हत्या के विरोध में लखनऊ बार एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन
जीतू यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

लखनऊ, सोशल टाइम्स। बुधवार को शाहजहाँपुर में हुई अधिवक्ता भपेंद्र प्रताप सिंह की हत्या के विरोध में लखनऊ बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव 'जीतू' के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। जीतू ने कहा कि कोर्ट परिसर में एक वकील की हत्या हो जाना प्रशासन और सरकार पर सवाल खड़े करता है। वहीं सभी अधिवक्ताओं ने दिवंगत भूपेंद्र की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा। वकीलों ने राज्य सरकार को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। मांगो में कहा गया कि मृतक के परिवार को 50 लाख मुआफज़ा दिया जाए, उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाए, परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए एवं प्रदेश के अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस जारी किये जाए। इस दौरान एडवोकेट अनुराग यादव 'अन्नू', सुधीर सिंह यादव, शुभम मिश्रा, मोहम्मद सिराज, आदि लोग उपस्थित रहें।