top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

सपा सरकार बनाने के लिए महान दल निकालेगा जनाक्रोश यात्रा

16 अगस्त को पीलीभीत से निकलेगी यात्रा

लखनऊ, सोशल टाइम्स। समाजवादी पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। छोटे दलों से गठबंधन और सड़को पर प्रदर्शन से सपा ने चुनावी आगाज़ किया। इसी क्रम में सपा का साथी महान दल जनआक्रोश यात्रा निकालेगा। बताया गया कि उत्तर प्रदेश में 2022 के विधान सभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य 16 अगस्त को पीलीभीत से जनाक्रोश यात्रा निकालेंगे। जनाक्रोश यात्रा को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल झंडी दिखायेंगे। जनाक्रोश यात्रा 17 अगस्त को बरेली, 18 अगस्त को बदायूं, 19 अगस्त को कासगंज पहुंचेगी। यात्रा 25 अगस्त को एटा, 26 अगस्त को मैनपुरी पहुंचेगी। 27 अगस्त को इटावा पहुंचकर यात्रा का समापन होगा।

जनाक्रोश यात्रा के दौरान कोरोना काल में सरकार की लापरवाही, आक्सीजन की कमी एवं जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी, अस्पतालों की लूट-पाट, डीजल-पेट्रोल एवं रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से बढ़ी मंहगाई, सरकारी उत्पीड़न एवं फर्जी एनकाउण्टर, यूपी में चारों तरफ अराजकता, सरकारी विभागों में खुलेआम भ्रष्टाचार, काले कृषि कानूनों की वापसी, महिला अपराधों में बेतहासा बढ़ोत्तरी, नौजवानों के साथ धोखा, नौकरी के नाम पर झूठा वादा प्रमुख मुद्दे होंगे।

bottom of page