top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

जनता के ऐतिहासिक सहयोग से मौर्य बड़ी जीत दर्ज करेंगे: प्रधान

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने सिराथू विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

कौशांबी, सोशल टाइम्स। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता के ऐतिहासिक सहयोग से मौर्य बड़ी जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा जनता भाजपा को चुनने का मन बना चुकी है और भाजपा प्रदेश में बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। गुरुवार को कौशांबी जिले में सिराथू विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल और सांसद रीता बहुगुणा जोशी सहित अनेक पार्टी नेता व पदाधिकारी मौजूद थे। नामांकन करने के बाद मौर्य ने विख्यात कड़ा धाम में शीतला देवी के दर्शन किये और आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर एक रोड शो भी हुआ।

नामांकन के बाद हुई जनसभा में केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने विश्वास व्यक्त किया कि श्री केशव प्रसाद मौर्य क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जो फैसला करता है, देश उसको मंज़ूर करता है। आज उत्तर प्रदेश ने अपने पैरों पर खड़ा होना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि 75 सालों में बहुत नारे हुए हैं, बहुत वायदे किये गए हैं लेकिन मैं आज हिसाब लेने आया हूँ। कहा कि पहली बार बर्तन मांजने वाली का बेटा देश का प्रधानमंत्री है, पहली बार सिराथू के बाजार में चाय बेचने वाले का बेटा आज देश का मान बढ़ा रहा है। सपा गठबंधन का मखौल उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों का घर बन रहा है, बिजली पहुँच रही है, गैस मिल रही है, मुफ्त राशन मिल रहा है और साथ में रिफाइंड तेल और नमक भी मिल रहा है। किसानों को सम्मान निधि देने का काम भी मोदी सरकार ने दिया। प्रधान ने कहा कि दिल्ली में बैठ कर तमाम नेताओं ने गरीबों की बात की लेकिन उनका कल्याण सिर्फ मोदी जी और योगी जी ने ही किया। माफिया के अवैध कब्ज़ों पर बुलडोज़र चला कर उसकी जगह गरीबों के मकान योगी सरकार ने दिए। उन्होंने अपील की कि गरीबों के हक छीनने वालों को ख़ारिज करके गरीबों, महिलाओं, किसानों, युवाओं के कल्याण में लगातार लगी हुई भाजपा को वोट देकर जकल्याणकारी सरकार बनायें। वहीं नामांकन दाखिल करने से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं सिराथू का बेटा हूं, सिराथू मेरी मां है। कोई भी चुनाव लडे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में किसी के पास कोई मुद्दा नहीं है, सब बिना मुद्दों के बात कर रहे हैं, सिर्फ बीजेपी है जो विकास, बिजली, पानी और सड़क जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने लोगों की शुभकामनाओं के जवाब में धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा तीन सौ से अधिक सीटों के साथ सत्ता में फिर आयेगी और अपनी जनकल्याण योजनाओं को जारी रखेगी।

bottom of page