top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

लखनऊ के मेडिकल स्टोरों पर दवाओं की किल्लत



लखनऊ। राजधानी में मेडिकल स्टोरों पर दवाओं का अभाव हो गया है। सुरक्षा के नज़रिए से लोग बुखार, विटामिन-सी, एंटीबायोटिक दवाओं के साथ थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर व बीपी मशीन खरीदकर रख रहे हैं, इसे दवाओं की क़िल्लत का कारण माना जा रहा है। साथ ही कई शहरों से ट्रांसपोर्ट से माल न आ पाने से यह समस्या हो रही है। दवाओं की डिमांड बढ़ने से इनके दामों में भी इजाफा हो गया है। विभिन्न मेडिकल स्टोर संचालको का कहना है कि दवाओं की बिक्री बढ़ जाने से स्टौक कम पड़ गया है। कंपिनियों की तरफ़ से ही दवाओं के मिलने में मुश्किल हो रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में मेडिसिन मार्केट में डोलो (टैबलेट व सीरप), एजिथ्रोमाइसिन, लिमसी, कॉलपाल, आइवरमेक्टिन 12 एमजी, जेडी 250/500 एमजी, कारवल प्लस कैप्सूल (न्यूमोलाइज के लिए), डॉक्सीफ्लीन, विटामिन-सी, काढ़ा, अश्वगंधा, गिलोय, घनवटी, जोशांदा आदि दवाओं की किल्लत चल रही है।


bottom of page