top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

हरिद्वार: ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए आयोजित की गई बैठक




हरिद्वार। ऑपरेशन मुक्ति अभियान को और अधिक सफल बनाए जाने के संबंध में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई बैठक।


पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून के आदेश के अनुपालन में नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक महिला सुरक्षा/ नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति के नेतृत्व में जनपद में गठित लीगल टीम के सदस्य इंद्रपाल सिंह बेदी डीजीसी फौजदारी हरिद्वार, आर एस टोलिया संयुक्त निदेशक विधि हरिद्वार, विजय दीक्षित अधीक्षक राजकीय बाल गृह हरिद्वार, टी आर मेडा जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार, अंजना सैनी अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी हरिद्वार की उपस्थिति व सहयोग से शनिवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद सभागार में 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।


जिसमें जनपद स्तर पर गठित टीमों के अधिकारी/कर्मचारियों को अभियान ऑपरेशन मुक्ति में किए जाने वाले कार्य बच्चों व बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति अथवा बच्चों से कराई जा रही भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं उन्हें शिक्षा हेतु प्रेरित किए जाने हेतु आवश्यक सुझाव / निर्देश दिए गए।


साथ ही भविष्य में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ ड्राइव चलाकर प्रभावी बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम करना, बाल श्रम को रोकना, जनता द्वारा भिक्षा ना दिए जाने के संबंध में जागरूक करना, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा हेतु प्रेरित करना उनके पुनर्वास हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


bottom of page