संवाददाता
लापता किशोर का शव नहर में मिला

नोएडा, सोशल टाइम्स। थाना रबूपुरा क्षेत्र के आकलपुर गांव से 16 जुलाई को गायब हुए 15 वर्षीय किशोर का शव अगले दिन जनपद अलीगढ़ के पिसावा थाना क्षेत्र में एक नहर में मिला।
थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि आकलपुर गांव का रहने वाला मुदित (15) दसवीं कक्षा का छात्र था। वह 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे घर में बिना किसी को बताए मोटरसाइकिल से निकल गया और घर नहीं लौटा। घर वालों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी।
उन्होंने बताया कि छात्र का शव 17 जुलाई को जनपद अलीगढ़ के थाना पिसावा क्षेत्र स्थित नहर में मिला। लड़के के शरीर पर चोट के कुछ निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि परिजनों ने मुदित की हत्या की आशंका जताई है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।