top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

मोहम्मद तौफीक ने कैंट क्षेत्र में किया कंबल वितरण


कम्बल वितरण करतें मोहम्मद तौफीक

लखनऊ, सोशल टाइम्स। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं समाजसेवी मोहम्मद तौफीक ने राजधानी के सदर, कैंट क्षेत्र में गरीबों के बीच कंबल वितरण किया। इस मौके पर तौफीक ने कहा कि भीषण शीतलहर के कारण उत्पन्न ठण्ड में गरीबों एवं बेसहारा लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनको राहत देने के लिए ये पहल की गई है। तौफीक ने बताया कि राहगीरों को कम्बल देना एवं उनका दर्द कम करना उनका समाज के प्रति लगाव है। उन्होंने कहा कि भीषण ठण्ड में किसी को कम्बल प्रदान करना उसे जीवन देना होता है।

इस दौरान निक्की, मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू, सुजीत शर्मा उर्फ टिंकू, सोनू, रिहान कुरेशी उर्फ भैया, सतीश कश्यप, अरमान, सरबजीत उर्फ डैनी, असगर अली उर्फ मुन्ना, सोहेल, सद्दाम आदि लोग उपस्थित रहें। बता दें कि तौफीक अक्सर समाजवासेवा करते रहते हैं। उनका मानना है कि समाज की सेवा करने से ही सब साथ मिलकर बढ़ते हैं। तौफीक ने यह भी बताया कि वो आगे भी अपने सामाजिक कार्य जारी रखेंगे।

bottom of page