top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

टीवी शो लव एंड वॉर के ऑडिशन में छाए लखनऊ के मोनिश


लखनऊ। राजधानी के मोनिश का टीवी रियल्टी शो लव एंड वॉर में चयन हुआ है। कुछ दिन पहले देहरादून में हुए ऑडिशन में मोनिश का चयन हुआ था। जानकारी के अनुसार इस शो के ऑडिशन में करीब 10000 लोगो ने भाग लिया था जिनमे से सिर्फ 90 को चुना गया। हुसैनाबाद निवासी मोनिश ने अपने चयन पर कहा कि मेरी सफलता का श्रेय मेरे पिता जावेद मकसूद को जाता है। उन्होंने ही मुझे प्रेरित किया और हर कदम पर साथ देकर आगे बढ़ाया। मोनिश अब इस शो के शूट के लिए दुबारा देहरादून जाएंगे। करीब 10 दिन लंबे इस शूट में सभी चयनित मॉडल्स भाग लेंगे। बता दें कि मोनिश के नाम मॉडलिंग में मिस्टर यूपी का भी किताब है। मोनिश 2020 में मिस्टर यूपी बने थे।

bottom of page