संवाददाता
मुस्लिम युवक को करना था जलाभिषेक, पुलिस ने शांति व्यवस्था को देखते हुए किया इन्कार

हरिद्वार, सोशल टाइम्स। महाशिवरात्रि पर एक मुस्लिम युवक ने जलाभिषेक करने की इच्छा जताई। युवक ने एसडीएम से बाहरपीली गांव में मंदिर में जलाभिषेक करने की अनुमति मांगने के साथ अपनी सुरक्षा कर गुहार लगाई।
जिसके बाद एसडीएम ने श्यामपुर थाना प्रभारी को मुस्लिम युवक को सुरक्षा उपलब्ध कराने के आदेश दिए। हालांकि युवक का जलाभिषेक करने की इच्छा पूरी नहीं हो सकी। पुलिस ने शांति व्यवस्था को देखते हुए जलाभिषेक की अनुमति को निरस्त कर दिया।
बता डदें कि श्यामपुर थाना क्षेत्र के गांव श्यामपुर नोआबाद निवासी सरफराज अंसारी सामाजिक सेना नामक संगठन से जुड़ा है। संगठन में सरफराज वरिष्ठ प्रदेश उप प्रमुख है। सरफराज ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर बताया कि उनका संगठन समाज को एकजुट एवं जागरूक करने संबंधी कार्यक्रम चलाता है।