संवाददाता
नैनीताल पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

नैनीताल। पुलिस ने हल्द्वानी शहर में रैकी कर साथियों के साथ चोरी की घटनाओं को अन्जाम देने वाला शातिर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि हल्द्वानी क्षेत्र में हार्डवेयर एवं सैनेटेरी की दुकानो को शातिर चोरो द्वारा अपने निशाने पर लेते हुये ताबडतोड़ चोरी की घटनाओं को अन्जाम दिया गया। जिस क्रम में 23 जुलाई की रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा क्रियाशाला के पास लखदातार हार्डवेयर स्टोर तथा उसी रात्रि में तीनपानी के पास हार्डवेयर की दुकान में ताला तोड़कर बाथ फिटिंग आदि हार्डवेयर से संबंधित माल चोरी किया गया। जिस संबंध में थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 390/22 धारा 380/457/411 भादवि व एफआईआर न0 391/22 धारा 380/457/411 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किये गये ।
हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी का खुलासा करने हेतु घटनास्थलो के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो का भली भाँति अवलोकन किया गया तथा क्षेत्र में सुरागरसी पतारसी करने हेतु टीम को रवाना किया गया साथ ही क्षेत्र में मुखबिरान को मामूर किया गया। इस क्रम में सीसीटीवी फुटेज से कई महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुये जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार्य करते हुये उक्त चोरी की घटनाओ में संलिप्त 02 अभियुक्तो नन्द किशोर कश्यप एवं कृष्णा पाल मौर्य को सैनेटेरी व हार्डवेयर के चोरी किये गये सामान व चोरीयों में प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा यूटिलिटी को गोरापडाव हल्द्वानी से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है ।