संवाददाता
नैनीताल पुलिस ने तैयार किए ट्रैफिक पुलिस वॉलिंटियर्स

नैनीताल। पुलिस ने यातायात जागरूकता तथा ट्रैफिक पुलिस के लक्ष्य को साकार करने के लिए ट्रैफिक पुलिस वॉलिंटियर्स तैयार किए है। निदेशक यातायात के निर्देशानुसार गुरुवार को उत्तराखण्ड ट्रेफिक वॉलिन्टीयर्स स्कीम के तहत कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेफिक वालिन्टीयर्स बनने के इच्छुक 90 नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। डा. जगदीश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात, नैनीताल, विभा दीक्षित, क्षेत्राधिकारी यातायात, राकेश मेहरा, निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, आदेश कुमार, निरीक्षक यातायात नैनीताल द्वारा बारी-बारी वालिन्टीयर्स को ट्रेफिक के नियमों की जानकारी दी गयी।
इसके अतिरिक्त वालिन्टीयर्स को आम जन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु प्रशिक्षित किया गया। वालिन्टीयर्स को जनता से मधुर सम्बन्ध स्थापित करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने हेतु उन्हें जागरूक करने का प्रशिक्षण दिया गया।
वालिन्टीयर्स द्वारा आगामी यात्रा सीजन के दौरान शहर के व्यस्ततम चौराहों पर यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग किया जायेगा। नैनीताल पुलिस द्वारा वालिन्टीयर्स की पहचान हेतु कैप व आई.डी. कार्ड वितरित किया गया। वालिन्टीयर्स को यह भी बताया गया कि किसी के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वालिन्टीयर्स द्वारा उनसे मधुर भाषा प्रयोग करते हुए उन्हें यातायात नियमों का उल्लंघन करने से होने वाली हानि एवं दायित्वों के बारे में जागरूक किया जाये।