top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

नैनीताल: साईबर ठगी का शिकार हुए लोगो के पैसों को पुलिस ने किया रिकवर


नैनीताल। पुलिस के साईबर सेल ने 04 अलग-अलग साईबर ठगी के शिकार व्यक्तियों के कुल 29,946.10 रुपए रिकवर कराए।

पुलिस ने बताया कि नैनीताल साईबर क्राइम सेल द्वारा लगातार ठगी के शिकार हुये व्यक्तियों की धनराशि रिकवर करते हुये तत्परता से कार्य किया जा रहा है। जिस क्रम में शिकायतकर्ता हरीश सिंह महरा को ठगी के 18344.10 रुपए, लोकेन्द्र सिह बोरा को 4978 रुपए, शिखा सोलोमोन को 4835 रुपए एवं भास्कर नेगी साईबर ठगी के 1789 रुपए वापस दिलाए गए हैं।

पीड़ितों द्वारा साईबर क्राइम सैल के कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

bottom of page