top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

गुडवर्क: नैनीताल पुलिस ने गुम हुए 128 मोबाइल लौटाए


नैनीताल। पुलिस ने करीब 21,79,000 कीमत के गुम हुए 128 मोबाइल लौटाए हैं।


पुलिस ने बताया कि पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करने हेतु मोबाइल एप्प को आदेशित किया गया था।


मोबाइल एप्प नैनीताल को डॉ जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल व हरबंश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन एंव नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक उमेश मलिक, प्रभारी साईबर सैल, (मोबाइल एप्प) के नेतृत्व में आरक्षी आनन्द बल्लभ जोशी, आरक्षी नरेश मेहरा,आरक्षी किशन सिंह कुँवर,महिला आरक्षी पिंकी जोशी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अप्रैल 2022 तक की आई.एम.ई.आई. नम्बरों को प्रभारी, एस.ओ.जी. नन्दन सिंह रावत के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त जिन आई.एम.ई.आई. का प्रचलन में होना पाया गया, निम्न मोबाइलो को आई.एम.ई.आई. के आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली , हरियाणा, हैदराबाद(तेलगांना) व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 128 मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा रिकवर किये गये । विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन उनकी अनुमानित कीमत 21,79,000/- है।


बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने मोबाइल ऐप टीम को ₹2500/- नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।


bottom of page