top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता में नैनीताल पुलिस करेगी मेजबानी


नैनीताल। 20 वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता में नैनीताल पुलिस मेजबानी करेगी।


28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नैनीताल पुलिस द्वारा 03 दिवसीय 20 वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता वर्ष 2022 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में कुल 14 टीमें द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा हैं।


गुरुवार को पंकज भटट् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल की अध्यक्षता में डॉ0 जगदीश चन्द अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल, हरबन्स सिंह एस0पी0 सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी सी0ओ0 सिटी हल्द्वानी, नितिन लोहनी, सी0ओ0 यातायात, अभिनय चौधरी सी0ओ0 लालकुआं की समेत जनपदों से आये टीम प्रबन्धकों की उपस्थित में प्रतियोगिता की समय सारणी जारी की गई है। समयसारणी के आधार पर निम्न मैच खेलें जायेगे।


अंतर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता की मेजबानी नैनीताल पुलिस को दी गई है। जिसका शुभ आरंभ पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल* की उपस्थिति में "मुख्य अतिथि" दीपक रावत, कमिश्नर कुमाऊं मंडल द्वारा किया जाएगा। जिनके द्वारा विजेता टीम को पुरुस्कार वितरण किया जाएगा। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल्स 30 अक्टूबर को मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता का समापन और पुरुस्कार वितरण "मुख्य अतिथि" नीलेश आनंद भरणे, डीआईजी कुमाऊं रेंज द्वारा किया जाएगा


सम्मानित जनता तथा समस्त पुलिस परिवार से अनुरोध है कि पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता का आनन्द लेने हेतु आप सभी सादर आमंत्रित हैं।



bottom of page