ब्यूरो
किरणमय नंदा के भाई का निधन, विकास यादव की मौजूदगी में हुई शोकसभा
अखिलेश यादव ने चिन्मय नंदा के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रतापगढ़, सोशल टाइम्स। मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय मीरा भवन पर एक समीक्षा बैठक सभी सातों विधानसभाओं की बैठक बुलाई गई जिस बैठक की अध्यक्षता लखनऊ पार्टी कार्यालय से प्रभारी के तौर पर पूर्व राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी किरणमय नंदा उनके साथ समाजवादी पार्टी के युवजनसभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव बैठक लेने आए थे। इसी बीच पूर्व राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा के भाई की मृत्यु हो गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नंदा के बड़े भाई चिन्मय नंदा के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। चिन्मय नंदा एक दुर्घटना में घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। किरनमय नंदा यह समाचार सुनते ही प्रतापगढ़ में समीक्षा बैठक छोड़कर कोलकता रवाना हो गए।
साथ ही जिसके बाद संगठन की समीक्षा विकास यादव पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवजन सभा के अध्यक्षता में संगठन की समीक्षा का समापन किया गया विकास यादव जी ने संगठन समीक्षा के साथ साथ कार्यकर्ताओं तथा पार्टी के सभी सभी पदाधिकारियों से अपने बूथ को मजबूत करने का आवाहन किया और भारतीय जनता पार्टी के तमाम जनविरोधी नीतियों को आवाम तक पहुंचाने का भी आवाहन किया जैसे किसानों के विरुद्ध तीन काले कानून, उचित मूल्य उचित मुआवजा ,महिलाओं की असुरक्षा, नौजवानों की बेरोजगारी ,कोरोना के दौरान हुई बदहाली, विकास का कायृ ठप पड़ा आदि कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया साथ ही साथ 2012 से लेकर 2017 तक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा तमाम जनहित के किए गए कार्यों को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का आवाहन किया जैसे छात्रों को लैपटॉप कन्या विद्याधन महिला सशक्तिकरण लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे डायल 100, 102 ,108 एंबुलेंस, 40 से अधिक जिला मुख्यालय को फोरलेन हाईवे से जोड़ना बेरोजगारी भत्ता ,अस्पताल के हालात को बेहतर बनाना, समाजवादी पेंशन इत्यादि कामों को भी लोगों तक पहुंचाने का आवाहन किया साथ ही साथ उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों में जिस तरह जनसैलाब दिखाई दे रहा है उससे साफ प्रतीत हो रहा की समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी नेता कार्यकर्ता मैं समाजवादी पार्टी का साथ दें जिससे सरकार बने ताकि हम सब का भविष्य सुरक्षित रह सके।
इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ने लोगों को एकजुट होने कहां और बूथ को मजबूत करने को कहा सातों विधानसभा के सभी विधान सभाअध्यक्ष एवं उनकी पूरी कमेटी मौजूद रहे साथ ही साथ पार्टी के कुल जिले के पदाधिकारी वरिष्ठ नेता फृटलों के अध्यक्ष कुछ, पूर्व विधायक व अन्य नेता गण मौजूद रहे। इस दौरान पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ राम बहादुर पटेल सदर, राम अवध यादव काका कुंडा ,रानीगंज डॉ शेर बहादुर यादव , राम बचन यादव पट्टी, बाबागंज रमेश यादव लालगंज नूर इकबाल रब्बानी, राजकुमार यादव विश्वनाथ, ओम प्रकाश यादव, महेश कुमार ,उदय राज सरोज, केशव प्रसाद, सीखें लाल यादव, कमलेश दुबे, महारानी बिन, दीपक यादव, उमाशंकर ,मनोज यादव, पितई मौर्य ,बंसी पासी, बृजेश यादव, बंसीलाल ,रामकेवल वर्मा ,शाकिर अली ,हीरालाल पटेल आदि लोग मौजूद रहे।