top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

नंदा का भाजपा पर तंज, कहा बीजेपी वेंटिलेटर पर लटकी

बीजेपी के शासन से लोग त्रस्त: विकास यादव

फर्रुखाबाद, सोशल टाइम्स। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि लोगों को दिए तमाम दर्द के पाप व ऑक्सीजन न दे पाने वाली बीजेपी वेंटिलेटर पर लटक रही है। इधर जनता बीजेपी सरकार से इस तरह आजिज है कि वह इनका डेथ प्रमाणपत्र तक बना चुकी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ की खेती करती है। वह सिर्फ लोगों को झूठे सपने दिखाती है। चुनाव के दौरान तमाम तरह के लालच व धर्म जाति में लोगों को लड़ाकर अपना हित साधती है। उन्होंने कहा कि अब जनता इनकी यह सब कारनामे जनता जान चुकी है, अब वह इनके थोथे दावे में फंसने वाली नही। इस बार यूपी की जनता बीजेपी को उनके झूठ के बदले करारा मुँह तोड़ जवाब देने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि बंगाल में खेला हुआ था यूपी में अब खदेड़ा होगा। क्योंकि बीजेपी के लोगों ने विकास कार्य न करके सिर्फ पांचों साल विनाश किया है। बीजेपी के नेता कौन सा मुँह व काम लेकर जनता के बीच जाएंगे । इसबार भी पूर्व में सपा के किए कामों को ही बीजेपी नेता जनता को बताएंगे, जिसे जनता बर्दाश्त नही करने वाली। लोगों में इनके प्रति इतना आक्रोश है कि इनको दरवाजे से खदेड़ने का मूड जनता बना चुकी है ।

इस दौरान युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि बीजेपी के शासन से लोग त्रस्त हैं। लोग सुरक्षित नही हैं । यहाँ बंदी की मौत हो या लखीमपुर में आन्दोलकारी किसान हत्याकांड हो , गोरखपुर,कासगंज, जैसी घटित दिल को दहलाने वाली घटनाएं, इन सभी को लेकर जनता में रोष है। बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सपा के विकास कार्यो का नाम बदलने वाली सरकार व मुख्यमंत्री का नाम बदलकर जनता अखिलेश यादव रखने का मन बना चुकी है। वार्ता से पूर्व एक डिग्री कालेज में युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने पूर्व जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व आवेदकों को संबोधित करते हुए सभी को एकजुट होकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवमूर्ति राना, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण सैनी, जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी , महासचिव मंदीप यादव , शेखर यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।









bottom of page