top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

नेता जी ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए दिए 30 लाख रुपये



लखनऊ। समाजवादी पार्टी से सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अपनी निधि से ऑक्सीजन प्लांट के लिए 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।


मुलायम सिंह ने मैनपुरी में मेडिकल ऑक्सीजन जेनरेटिंग प्लांट के निर्माण के लिए धनराशि दान की। उन्होंने मैनपुरी के जिला अधिकारी को पत्र लिखकर दी जानकारी।


श्री यादव ने अपने पत्र में कहा -


"मैं एतद्वारा जिला चिकित्सालय मैनपुरी में मेडिकल ऑक्सीजन जेनरेटिंग प्लांट (पी.एस.ए. टाइप) के निर्माण हेतु अपनी सांसद निधि से रू0 30,00000/-

(तीस लाख रूपये) दिये जाने का प्रस्ताव करता हूँ। जनपद मैनपुरी के चिकित्सालयों में उत्पन्न ऑक्सीजन की कमी के इस गम्भीर संकट को दृष्टिगत रखते हुए, कृपया उपरोक्त्त ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्यदायी संस्था "अधिशासी अभियन्ता, विद्युत यान्त्रिक खण्ड, लोक निर्माण विभाग आगरा' से यथा

शीघ्र कराया जाना सुनिश्चित करें।




bottom of page