top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

सपा कार्यालय पर धूम धाम से मनाया गया नेता जी मुलायम सिंह का जन्मदिन

जीतू यादव पर लिखी गई पुस्तक 'डायल 100' का हुआ विमोचन

लखनऊ, सोशल टाइम्स। सोमवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 83वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। उनके 83वें जन्मदिन पर पार्टी कार्यालय कार्यालय लखनऊ में 83 किलो का केक काटा गया। इस अवसर पर लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जितेन्द्र सिंह यादव ‘जीतू‘ पर लिखी गई पुस्तक ‘‘अधिवक्ताओं के डायल 100‘‘ का विमोचन किया गया। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं समाजवादी पार्टी के सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने पुस्तक का विमोचन किया। जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने 83 किलो का व अपर्णा जैन ने 51 किलो का लड्डू भेंट किया। इसके अलावा अस्पतालों, मन्दिरों और अनाथालयों में फल वितरण, भोजन तथा कम्बल वितरण किया गया। अरमान खान और राजन त्रिवेदी ने भी फल और भोजन वितरित किया। समाजवादी रसोई की ओर से भण्डारे की व्यवस्था की गई। दिलीप कमलापुरी ने हनुमान सेतु, मेडिकल कॉलेज और पार्टी कार्यालय के बाहर फल वितरण किया। नवीन धवन बंटी तथा देवेन्द्र सिंह यादव जीतू की ओर से लीलावती अनाथालय में बच्चों को भोजन कराया गया और वस्त्र वितरित किये गये। समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप तिवारी एवं उपाध्यक्ष अक्षय भाटी ने अपनी टीम के साथ 83 किलो का लड्डू वितरित कराया। यूथ संगठनों-समाजवादी छात्र सभा, समाजवादी लोहिया वाहिनी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी बाबा साहेब वाहिनी के प्रदेश अध्यक्षों क्रमशः दिग्विजय सिंह देव, डॉ0 राम करन निर्मल, अनीस राजा, अरविन्द गिरि एवं चन्द्रशेखर चौधरी की देखरेख में रक्तदान शिविर में 83 लोगों ने रक्तदान किया। इसका उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम उत्तम पटेल ने किया। डॉ0 आशुतोष वर्मा ने चिल्ड्रन मेडिकल सेन्टर हॉस्पिटल में बच्चों को मेडिकल किट बांटा। इस अवसपर पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया। श्रीमती वंदना चतुर्वेदी ने ग्राम नरपत खेड़ा, पारा जनपद लखनऊ में 83 पौधों का रोपण किया गया तथा मिठाई बांटी गई। अल्पसख्यंक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने अपने साथियों के साथ केक काटकर नेताजी का जन्मदिन मनाया। जिलाध्यक्ष लखनऊ जयसिंह जयंत और विदेश पाल सहित अन्य सहयोगियों ने माँ चन्द्रिका देवी मंदिर में भण्डारे का आयोजन कर नेता जी का जन्मदिन मनाया।

bottom of page