ब्यूरो
लखनऊ सहित नौ अस्पतालों में नए सीएमएस तैनात

लखनऊ, सोशल टाइम्स। शासन ने नौ अस्पतालों में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) की तैनाती कर दी है। लखनऊ के साढ़ामऊ में स्थित राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय सहित हरदोई, खीरी, वाराणसी, गाजीपुर, कासगंज, इटावा, ललितपुर में वहीं तैनात वरिष्ठ परामर्शदाताओं को सीएमएस बनाया गया है। जबकि कासगंज में अलीगढ़ जिला अस्पताल से और अलीगढ़ में आगरा के संयुक्त निदेशक मंडल को सीएमएस पद की जिम्मेदारी दी गई है।
जारी सूचना के अनुसार साढ़ामऊ में ही तैनात वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. सुशील प्रकाश वर्मा को वहीं सीएमएस बनाया गया है। जिला चिकित्सालय हरदोई में तैनात वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. जेएन तिवारी को भी वहीं सीएमएस बनाया गया है। जिला महिला चिकित्सालय खीरी में तैनात वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. ज्योति मेहरोत्रा को उसी अस्पताल में सीएमएस के पद पर तैनात किया गया है।
पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. राज कुमार सिंह भी सीएमएस के पद पर तैनात किए गए हैं। जिला चिकित्सालय इटावा में तैनात वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. मनमोहन आर्या को वहीं सीएमएस बनाया गया है।
जिला चिकित्सालय ललितपुर में तैनात वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. राजेंद्र प्रसाद को वहीं सीएमएस बनाया गया है।इसके अलावा मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अलीगढ़ में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात डॉ. सेंसर पाल सिंह संधू को सीएमएस कासगंज बनाया गया है। संयुक्त निदेशक आगरा मंडल डॉ. राजीव सिंघल को 100 बेड संयुक्त चिकित्सालय अतरौली अलीगढ़ में सीएमएस बनाया गया है।