ब्यूरो
काकोरी में सफलतापूर्वक हुआ सपा प्रत्याशी का नामांकन
वकीलों की उपस्थिति में हुआ पर्चा दाख़िल

काकोरी, सोशल टाइम्स। गुरुवार को प्रदेश भर में ब्लॉक प्रमुख चुनावों के लिए नामांकन हुआ। जिस दौरान जगह जगह झगड़े, गोलीबाज़ी आदि की घटनाएँ सामने आयी। आरोप लगें की भाजपा प्रत्याशी अन्य प्रत्याशियों का पर्चा नही दाख़िल होने दे रहे। वहीं काकोरी में समाजवादी पार्टी से काकोरी ब्लॉक प्रमुख पद प्रत्याशी कमलेश यादव का नामांकन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कमलेश यादव ने कहा कि चुनाव में मेरी जीत निश्चित है।
लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव ‘जीतू’ के नेत्रत्व में भारी संख्या में वकीलों की उपस्थिति में पर्चा दाख़िल हो पाया। जीतू यादव ने बताया कि प्रदेश भर में भाजपा के गुंडो ने अन्य प्रत्याशियों का पर्चा नही दाख़िल होने दिया। लेकिन यहाँ हम लोग ने पूरा ध्यान रखा की कोई ग़ैर क़ानूनी कार्य ना किया जाए।
बता दे कि ब्लॉक प्रमुख चुनावों में कहीं भारी विवाद हुआ तो कहीं शांति से नामांकन हुए। कई जगाहों पर निर्विरोध चयन भी हुए।