एजेंसी
रामनवमी के मद्देनजर अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च

झारखंड। (न्यूज़ ऑफ इंडिया) शनिवार को रामनवमी पर्व के मद्देनजर जिले के आला अधिकारियों ने शहर में पैदल फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च के दौरान उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा आनंद मोहन सिंह, सार्जेंट मेजर गोड्डा संदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडे व नगर थाना के सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।
फ्लैग मार्च नगर थाना से शुरू होकर कारगिल चौक, हटिया चौक से लौटते हुए आसनबनी चौक और नहर चौक तक किया गया।
महोदय के द्वारा रामनवमी पर्व के दौरान लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार त्यौहार मनाने की अपील की गई। किसी भी तरह के आपत्तिजनक और भड़काऊ मैसेज पर ध्यान ना देने की अपील की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक टि्वटर पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी विशेष नजर रखें।
उपद्रव करने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना होने तुरंत उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। मौके पर पुलिस विभाग के कर्मी मौजूद थे।