top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

12 मई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे होगा ऑनलाइन रोजगार मेला


लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ मे रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।


यह मेला 12 मई 2022 को घर बैठे टेलीफोन के माध्यम से ऑनलाइन इन्टरव्यू के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। गुजरात की मदर्सन सुमी सिस्टम लिमिटेड, टेन्टेटिव वेजेजस ब्रेकअप डिटेल्स तथा स्पार्क मिंडा कम्पनियो द्वारा लोगों का चयन किया जायेगा।

ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एम. ए. खाँ ने बताया कि आयुसीमा 18 वर्ष से कम न हो और 32 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता मे हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एंड कौशल विकास सर्टिफिकेट होना चाहिए।


विस्तृत जानकारी हेतु प्लेसमेन्ट अनुभाग, लखनऊ के दूरभाष 0522-7118462 पर सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

bottom of page