संवाददाता
अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्र मे मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्व अभियान चलाया जा रहा है,जिसके क्रम मे कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 07.60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिह यादव द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया था ।
जिस क्रम में शुक्रवार को पुलिस ने अभियुक्त मौसीन अहमद पुत्र नसीम अहमद को पराग प्रिटिंग प्रेस कब्बाडी बाजार के पास कोतवाली पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के पास से 07.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हई । अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-220/2022 धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।