top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

चोरी की मोटर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


देहरादून। पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी की मोटर के साथ गिरफ्तार किया।

बुधवार को थाना बसंत बिहार पर वादी हर्षित गुप्ता पुत्र विनय गुप्ता निवासी राज एनक्लेव, साईं लॉक, इंदिरा नगर थाना बसंत बिहार, देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र बावत खुद के घर के बैसमेंट में स्तिथ मोटर को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है दिया जिसके आधार पर थाना बसंत विहार पर मुकदमा अपराध संख्या 82/2022 धारा 380/457 भा.द.वि पंजीकृत किया गया है।

उक्त घटना के तुरंत अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी मसुरी के निकट प्रवेक्षण में तथा श्रीमान थानाध्यक्ष बसंत बिहार द्वारा घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

गठित टीम द्वारा तत्काल घटना के अनावरण हेतु सुरागरसी पतारसी कर मुखबिर मामूर किए गए। मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति जिसने अपना नाम प्रदीप अग्रवाल उर्फ कालू पुत्र सुभाष अग्रवाल निवासी मच्छी तालाब थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 24 वर्ष बताया को शास्त्री नगर खाला से पकड़ा जिसके कब्जे से वादी की चोरी हुई मोटर बरामद की गई ।

bottom of page