top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

गाजियाबाद : पुलिस मुठभेड़ में एक लुटेरा गिरफ्तार, दो फरार


गाजियाबाद। शहर के लोनी इलाके में पुलिस मुठभेड़ के बाद एक लुटेरे को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकडे गए आरोपी की पहचान दानिश के रूप में की गयी है और वह लोनी के टोली मोहल्ला का रहने वाला है ।


उन्होंने बताया कि दानिश एवं चार अन्य लोगों ने मिल कर बंदूक के दम पर इकराम नगर कॉलोनी में बृहस्पतिवार को एक डेयरी मालिक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था । पाठक ने बताया कि दानिश के खिलाफ अलग अलग पुलिस थानों में कुल आठ मामले दर्ज हैं ।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि शुक्रवार सुबह मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि दानिश को गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दानिश के दो साथी आदिल एवं सुहैल मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार हुए दानिश के पास से एक देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया है।


वहीं पुलिस ने डेयरी मालिक से लूटा गए 12 हजार रुपये भी बरामद कर ​लिए हैं।

bottom of page