top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

बिजली गिरने से एक महिला की मौत


गाजीपुर, सोशल टाइम्स। जिले के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत मसोन गांव में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी।


पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मसोन गांव की रहने वाली मीना देवी व उसकी बहू धनमुनी देवी (25) रविवार को खेत में गयी थीं। उसी समय बारिश होने लगी,जिससे वे घर लौटने लगीं और रास्ते में धनमुनी देवी बिजली की चपेट में आ गयी। उसके तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्‍सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।


मुहम्मदाबाद के उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्त ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और शासनादेश के अनुसार उन्हें राहत राशि देने का आश्वासन दिया। एक अन्‍य घटना में कनुवान गांव का रहने वाला अंकुश राजभर अपनी झोपड़ी में सो रहा था तभी बिजली गिरने से वह झुलस गया, उसका उपचार चल रहा है।

bottom of page