top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

अब कोविड अस्पतालों के खाली व भरे बेड की स्थिति ऑनलाइन जान सकेंगे


लखनऊ। राजधानी के लोग अब कोविड अस्पतालों के खाली व भरे बेड की स्थिति ऑनलाइन जान सकेंगे। प्रभारी जिलाधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने इस संबंध में ऑनलाइन लिंक जारी करने के साथ ही अस्पतालों को ब्योरा अपडेट करने का निर्देश दिया है। कोविड अस्पताल मंगलवार से ब्योरा अपडेट करेंगे और राजधानी वासी बुधवार से इसे ऑनलाइन देख सकेंगे।

प्रभारी डीएम ने बताया कि सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को डीएसओ पोर्टल पर लॉगइन दी जा रही है। अस्पताल प्रतिदिन इसमें खाली व भरे बेड का विवरण अपडेट करेंगे। सभी अस्पताल सुबह 8 बजे व शाम 4 बजे रोजाना यह विवरण भरेंगे। इसी ब्योरे को आम लोग देख सकेंगे, जिसके लिए पब्लिक व्यू लिंक की व्यवस्था की जा रही है।

इस लिंक पर क्लिक कर जान सकेंगे बेड की स्थिति http://dgmhup.gov.in/EN/covid19bedtrack
bottom of page