संवाददाता
एरा मेडिकल कॉलेज में शनिवार से शुरू हुई ओपीडी

लखनऊ। एरा मेडिकल कॉलेज ने शनिवार से ओपीडी शुरू कर दी है। साथ ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती तथा सभी जांच की सुविधा भी शुरू की गयी। ओपीडी का समय सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एमएमए फरीदी ने बताया कि अभी तक कोरोना की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश सरकार ने मार्च में एरा को लेवल-3 का कोविड अस्पताल घोषित किया था। इसके बाद से सामान्य ओपीडी सेवा को स्थगित कर दिया गया था। संक्रमण के नए मामलों में कमी आने तथा सरकार के निर्देश के बाद फिर से ओपीडी सेवा शुरू कर दी गयी है।