top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

राजधानी के सरकारी अस्पतालों में आज से ओपीडी शुरू


लखनऊ। राजधानी के सरकारी अस्पतालों में आज से ओपीडी शुरू होगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए मरीजों का उपचार होगा।


बलरामपुर निदेशक डॉ. संतोष पांडेय ने बताया कि ईएनटी, सर्जरी व नेत्र रोग विभाग की ओपीडी पहले चरण में शुरू होगी। रूटीन सर्जरी के लिए कोविड रिपोर्ट अनिवार्य होगी।


प्राथमिकता पर अति गंभीर मरीजों की सर्जरी की जाएगी। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष ने बताया कि अस्पताल में मेडिसिन, आई, ईएनटी, सर्जरी, एंटी रैबीज और आर्थोपैडिक समेत सभी विभागों की ओपीडी शुरू होगी।


जानकारी के मुताबिक, ओपीडी में आने वाले मरीजों को प्रोटोकॉल के तहत देखा जाएगा। स्क्रीनिंग के बाद ही मरीज को ओपीडी में प्रवेश मिलेगा। रूटीन सर्जरी की लंबी वेटिंग में से अति गंभीर मरीजों को बुलाया जाएगा।


वहीं लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पोस्ट कोविड को लेकर पहले से ईएनटी, आई की ओपीडी चल रही थी। आदेश मिलते ही नए विभागों की ओपीडी शुरू करा दी जाएगी।




bottom of page