top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

केजीएमयू में 14 जून से शुरू होगी ओपीडी


लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बंद चल रही ओपीडी की भौतिक सेवाओं को आगामी 14 जून सोमवार से शुरू किया जाएगा। इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन ऑनलाइन या टेलीफोन पर कराना जरूरी है, इसके बाद जिस दिन का अप्‍वाइंटमेंट मिलेगा उसी दिन जाना होगा।


केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह के अनुसार दूसरी लहर में बंद हुईं ओपीडी सेवाएं आगामी 14 जून से संचालित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि ओपीडी प्रातः 9 बजे से अपरान्‍ह 2 बजे तक संचालित की जाएगी। इनमें सुपर स्पेशलिटी विभागों की ओपीडी सप्ताह में 3 दिन तथा कार्डियोलॉजी, मेडिसिन एवं जनरल सर्जरी विभाग की ओपीडी प्रतिदिन संचालित की जाएगी। सुपर स्‍पेशलिटी में 20 नये व 30 पुराने रोगियों को देखा जायेगा जबकि शेष में 50 नये व 50 पुराने रोगियो को ओपीडी में देखा जायेगा।


उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त चिकित्सालय की ई-संजीवनी सेवा पूर्व की तरह संचालित रहेगी। ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट (आरटीपीसीआर) 3 दिन के अंदर की हो, लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा है की बिस्तर की उपलब्धता के अनुरूप ही मरीजों को भर्ती किया जाएगा।


ओपीडी में इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन 0522 – 2258880 पर फोन करके या ऑनलाइन www.ors.gov.in / www.kgmu.org पर कराना होगा।


bottom of page