top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

11 से 14 फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय सीमा सील करने के आदेश


पिथौरागढ़, सोशल टाइम्स। विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने 11 से 14 फरवरी तक जिले की सभी अंतरराष्ट्रीय सीमा सील करने के आदेश जारी कर दिए हैं। एसएसबी और पुलिस टीम नेपाल सीमा पर पैनी नजर बनाए हुए है।


सीमांत जिले के झूलाघाट, डौड़ा, जौलजीबी, धारचूला में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल हैं। आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद एसएसबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां आर-पार जाने वालों की चेकिंग कर रही है। इसके अलावा एसएसबी नेपाल सीमा पर लगातार गश्त कर रही है।


bottom of page