top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

निजी अस्पताल से ऑक्सीजन सिलिंडर चोरी कर बेचने वाला गिरफ्तार


लखनऊ। अलीगंज पुलिस ने एक निजी अस्पताल से आक्सीजन सिलिंडर चोरी कर बेचने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक सिलिंडर और 30 हजार रुपये बरामद किए हैं। अब पुलिस उसके साथी की तलाश में दबिश दे रही है। इंस्पेक्टर पन्ने लाल यादव के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित आकाश गुप्ता उर्फ हर्ष गुप्ता है। वह मूल रूप से हरदोई बिलग्राम के सुल्हाड़ा गांव का रहने वाला है। यहां एक हास्टल में रहता था।


आकाश अपने साथी धर्मेंद्र सक्सेना की मदद से सिलिंडर चोरी का काम करता था। अस्पातल आठ नंबर चौराहे पर है। दोनों वहीं काम भी करते थे। इस कारण सिलिंडर आदि लाने ले जाने पर कोई पूछताछ नहीं करता था। अबतक यह लोग चार सिलिंडर बेच चुके हैं। सिलिंडर का स्टाक जब बीते दिनों चेक किया गया तो कर्मचारियों से पूछताछ हुई। अस्पताल संचालक ने इसकी शिकायत की थी। इंस्पेक्टर पन्ने लाल यादव ने बताया कि मामले की पड़ताल शुरू की गई। कर्मचारियों से पूछताछ हुई तो आकाश संदेह के घेरे में था। उससे कड़ाई से पूछताछ की तो सारी जानकारी दी।

bottom of page