ब्यूरो
अखिलेश यादव से मिलीं पल्लवी पटेल, सियासी हलचल तेज़

लखनऊ। अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।
विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक दांव-पेच का खेल शुरू हो गया है। इसलिए लखनऊ में पल्लवी और अखिलेश की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में पल्लवी सपा के साथ मिलकर लड़ना चाहती हैं। सपा भी इसे सकारात्मक मानकर चल रही है और कुछ सीटों पर चर्चा हुई है।
हालांकि अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है।
वहीं, पल्लवी ने कहा कि समय आने पर स्पष्ट कर दिया जाएगा। उधर, सपा के सूत्रों ने भी मुलाकात की पुष्टि की है। गौरतलब है कि पल्लवी की मां कृष्णा पटेल अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष हैं और अनुप्रिया पटेल से इन दोनों की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है।
बता दें कि इससे एक दिन पहले बृहस्पतिवार को उनकी बहन व सांसद अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।