संवाददाता
राजधानी के लाला लाजपत राय वार्ड में पार्क बना कचरा घर

लखनऊ, सोशल टाइम्स। राजधानी के लाला लाजपत राय वार्ड नं० 59 के अंतर्गत सेक्टर सी में पार्क ख़राब हालत में देखें गए हैं। ऐसे ही एक पार्क में भारी मात्रा में कूड़ा कचरा इकठ्ठा हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरी पार्क लगभग कई महीनों से गंदी पड़ी हुई है और जल विभाग ने गड्ढा खोदकर खुला छोड़ दिया है। लोगों का कहना है कि इससे दुर्घटना की संभावना काफी ज़्यादा है। वहीं ये भी पता चला कि निवासियोंस्थानीय को पार्क में मॉर्निंग वॉक पर आने के लिए अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी शैलेन्द्र वर्मा ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की और कहा कि पार्क में गन्दगी के कारण डेंगू व अन्य बीमारियां के फैलने का खतरा है।