संवाददाता
पटेलनगर पुलिस ने शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

देहरादून। कोतवाली पटेलनगर ने अदद खुंखरी के साथ दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि दलीप सिह कुंवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद मे अवैध शस्त्र रखने/तस्करी एवं बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु जनपद पुलिस को आदेश निर्देश जारी किये गये है, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर रविन्द्र सिह यादव द्वारा अवैध शस्त्र रखने/तस्करी एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित की गयी।
जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा दौराने चन्द्रमणी रोड एमटी कैम्प के पास कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून से अभियुक्त मोमिन उर्फ मोनू पुत्र फुरकान निवासी लोहियानगर नियर दुर्गा मन्दिर कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-21 वर्ष, साहिल पुत्र यासीन निवासी लोहियानगर नियर दुर्गा मन्दिर के पास कोतवाली पटेलनलगर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष को 02 अदद नजायज खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया ।