top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

पौड़ी: हरेला पर्व पर पुलिस द्वारा किया गया वृक्षारोपण




पौड़ी। हरेला पर्व के अवसर पर शनिवार को पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा कुल 50 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।


एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान द्वारा समस्त थाना प्रभारियों एवं पुलिस कार्यालय में मौजूद समस्त अधिकारियों/कर्मचारिगणों को थाना/ चौकियों/पुलिस कार्यालय/समस्त शाखाओं/पुलिस लाईन में साफ-सफाई व हरेला पर्व के दौरान वृक्षारोपण करने हेतु निर्देशित किया गया था।


जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना/पुलिस लाइन पौड़ी/फायर स्टेशन पौड़ी/कोटद्वार के नेतृत्व में जनपद पुलिस कार्मिकों के द्वारा मनाये जाने वाले हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण की गुणवत्ता सुधारने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना/पुलिस लाइन पौड़ी/फायर स्टेशन पौड़ी/कोटद्वार में कुल 50 (देवदार, माल्टा,मोरपंख आदि फलदार एवं छायादार) वृक्षों का वृक्षारोपण कर जनपद पुलिस द्वारा अहम भूमिका निभाई गयी।



bottom of page