संवाददाता
कुर्मी युवा महासंघ की महापंचायत में उमड़ा जनसैलाब
महासंघ ने प्रधामंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

लखनऊ, सोशल टाइम्स। रविवार को कुर्मी युवा महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मांगों में देश में जातिगत जनगणना कराए जाना, किसानों को उनकी फ़सल की क़ीमत तय करने का हक़ दिया जाना, किसान आयोग का गठन करना, कुर्मियों के प्रत्येक परिवार को सरकारी नौकरी देना, आबादी के अनुपात में आरक्षण सुनिश्चित करना, प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण व्यवस्था एवं ओबीसी में क्रिमी लेयर हटाए जाना प्रमुख मांगों में शामिल रहीं। कुर्मी युवा महासंघ ने रमाबाई अम्बेडकर स्थल के सामने टेंट लगाकर महापंचायत का आयोजन किया, जिसमे भरी संख्या में लोग उपस्थित रहें। कुर्मी युवा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा के नेत्रत्व में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर आयुक्त वीपी सिंह पटेल ने की। आदर्श पटेल एवं पटेल शमशेर सिंह ने पंचायत का संचालन किया। इस अवसर पर अनिल वर्मा ने कहा कि कुर्मी समाज पूरे प्रदेश में एकजुट हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के अनुपात में यदि कुर्मियों को आरक्षण नही दिया गया तो युवा कुर्मी महासंघ बड़ा आंदोलन करेगा। संस्थापक शिव बहादुर पटेल ने भी कुर्मियों की जनगणना की माँग की। इस महापंचायत में संतोष पटेल, अखिलेंद्र सिंह, अभय सिंह, सुनील पटेल, शोभा पटेल, कुलदीप पटेल, अनिल पटेल, अशोक कनौजिया आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।