संवाददाता
पासी समाज के लोगो ने किया धरना प्रदर्शन

लखनऊ, सोशल टाइम्स। आजमगढ़ के पलिया ग्राम प्रधान का पुलिस द्वारा मकान तोडे जाने और घर की महिलाओं के साथ अभद्रता करने तथा पुरे प्रदेश में पासी समाज के साथ हो रहे जातीय व पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ राजधानी में पासी समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। हजरतगंज चौराहे को जाम करने जा रहे प्रदेश के काने कोने से आए हुए बड़ी संख्या पासी समाज के लोगो को मौक पर बडी संख्या में उपस्थित पुलिस वालो ने 100 मीटर पहले ही बल पूर्वक रोक लिया। जिससे आंदोलनकारियों व पुलिस में जमकर नोकझोक व धक्का मुक्की होने लगी। ये देख पूर्व सासद सावित्रीबाई फुले, डॉ यशवंत सिंह, अनोद रावत, पूर्व विधायक राम सागर, रजनीश भारतीय ,सरोज एडवोकट, शिवशकर पासी , आदि लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।
प्रशासन ने आंदोलनकारियों की बात मुख्यमंत्री मदन तक पहुंचाने की बात कही जिसके बाद सभी आशियाना स्थित महाराजा बिजली पासी किले पहुंचे और वहाँ आंदोलन समाप्त किया। आंदोलन में मुंजदीप, राहुल रावत, सूबेदार आर.डी पासी, आशीण आर्य, आशीष पासी. राकेश आदि लोग शामिल रहें।