top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

कोरोना महामारी में कालाबाजारी और महंगाई से लोग त्रस्त : अखिलेश यादव


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि कोरोना महामारी में कालाबाजारी और महंगाई से लोग त्रस्त हैं। सरकार लोगों की समस्या का कोई समाधान नहीं कर रही है। उल्टा भाजपा द्वारा विपक्षी नेताओं को बदनाम करने का अभियान चलाया जा रहा है।



झूठ का पर्दा नहीं डाल पाएगी सरकार


अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार शायद यह समझती है कि जनता की आंखों पर झूठ का पर्दा डाल देगी पर ऐसा नहीं होगा। ऑक्सीजन की कालाबाजारी, दवाओं और इंजेक्शनों में मुनाफाखोरी और अस्पतालों में लूट की सच्चाई रोज ही दिख रही है। ऊपर से जनता को त्रस्त करने के लिए डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं।


शराब माफिया का सिंडीकेट खुलेआम जहरीली शराब बिकवा रहा


सपा प्रमुख ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाकर 50 रुपये महंगा कर दिया है। बाजार में खाद्य पदार्थों, फल सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं। रोज की कमाई से पेट भरने वालों को नमक रोटी भी नसीब नहीं हो रही है। आपातकाल में भी शासन, प्रशासन और शराब माफिया का सिंडीकेट खुलेआम जहरीली शराब बिकवा रहा है। जनता इसका जवाब देगी।



bottom of page