संवाददाता
साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ व्यक्ति, देहरादून पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दिलाये पैसे वापस

देहरादून, सोशल टाइम्स। साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति की शिकायत पर साइबर सेल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित को पचास हजार रुपये वापस दिला दिए।
साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सतवीर बिष्ट ने बताया कि जीएमएस रोड निवासी धर्मवीर सिंह ने शिकायत दी। इस शिकायत पर साइबर सेल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जिस खाते में रकम गई उसे फ्रीज करवा दिया। इसके बाद पीड़ित के खाते से कटे 50 हजार रुपये उसे वापस कराए गए। रकम वापस मिली तो पीड़ित ने साइबर सेल कर्मचारियों का आभार जताया। ठगों ने पीड़ित को मोबाइल नंबर की केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर ठगा था।