top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया वृक्षारोपण




लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ गृह विभाग गोपन 3 के एवं अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय लखनऊ द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुक्रम में मंगलवार तक 80% वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।


उक्त आदेश के अनुक्रम में डीके ठाकुर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा पुलिस विभाग के विभिन्न कार्यालयों में वृक्षारोपण का आयोजन किए जाने के साथ-साथ रिजर्व पुलिस लाइन कमिश्नरेट लखनऊ के प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।


वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस आयुक्त लखनऊ डी0के0ठाकुर द्वारा वृक्षारोपण करने के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को वृक्षारोपण करने हेतु जागरूक करने के साथ ही वृक्षों से होने वाले लाभों से भी अवगत कराया गया ।

इस अवसर पर कमिश्नरेट लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया, संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय एन चौधरी तथा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय रईस अख्तर के साथ ही पुलिस उपायुक्त पश्चिमी एस चिनप्पा, पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस एम कासिम आब्दी, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी/ लाइंस सैय्यद अली अब्बास, अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल बृजेश कुमार गौतम एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध/ लाइंस पंकज श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला सुनील कुमार शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त कैंट डॉ अर्चना सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक प्रज्ञान अवधेश कुमार चौधरी, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम राकेश कुमार शर्मा तथा प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय बृजेश कुमार सिंह के साथ ही आरटीसी में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों के द्वारा कुल 6050 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।

bottom of page