संवाददाता
मुख्यमंत्री आवास के सामने हो रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में हुई खिलाडियों की पिटाई
अभी तक नहीं कराई गई शिकायत दर्ज...

लखनऊ, सोशल टाइम्स। मुख्यमंत्री आवास के सामने स्थित ला-मार्टीनियर ग्राउंड पर हो रहे टूर्नामेंट में एक टीम के खिलाडियों की पिटाई कर दी गयी। सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही वीडियों में मारपीट देखने को मिली, जिसमे कुछ लोग मिलकर खिलाडियों को पीट रहें हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को लामार्ट्स ग्राउंड पर हो रही फुटबॉल लीग में दिलकुशा एफसी टीम ने मैच में विवाद को लेकर ब्रैन इलेवन के खिलाडियों पर हमला कर दिया। पिटने वाले खिलाडियों में ऋषभ, अभिषेक, क्षितिज, वैभव आदि शामिल है। एक चश्मदीद के अनुसार 60 -70 की संख्या में अन्य समर्थकों ने भी मिलकर टीम के खिलाडियों को पीटा। मामले पर ला-मार्टीनियर स्कूल के स्पोर्ट्स प्रशिक्षक के.एन. सिंह ने प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया और इसको मीडिया के लिए मसाला खबर कहके बात टाल दी। वहीं लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कन्हैया ने कहा कि बच्चो की इस तरह पिटाई होना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट बिना एसोसिएशन की अनुमति से हो रहा था। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि शहर में हो रहें फ़र्ज़ी टूर्नामेंट से खिलाडियों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। इसके अलावा मामले पर संतोष ट्रॉफी खिलाडी घन सिंह ने भी घटना की निंदा की और कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस तरह की घटनाओं से खेल जगत का नुक्सान होता है। बता दें कि अभी तक मामले पर आयोजकों ने कोई एक्शन नहीं लिया है। गौतमपल्ली थाने के एसएचओ अनिल कुमार दुबे ने बताया कि ऐसी किसी घटना की शिकायत नहीं दर्ज कराई गयी है।