संवाददाता
ब्लैक बेल्ट परीक्षा में खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

लखनऊ। स्पोर्ट्स कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने रविवार को ऑल इंडिया वाडो काई कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित ब्लैक बेल्ट परीक्षा में भाग लिया। उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं अरनव पांडे , ओजस सिंघल , देवराज विक्रम, पल्लवी प्रजापति, आदित्य किरण, वितुल श्रीवास्तव एवं गर्व शामिल हैं।
जानकीपुरम विस्तार के सूर्य अकैडमी में ब्लैक बेल्ट की परीक्षा आयोजित की गई । जिसमें खिलाड़ियों की प्रतिभा का कौशल देखते ही बना। ब्लैक बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए खिलाड़ियों ने पूरी मेहनत से अपना प्रदर्शन किया ।
संस्था के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने ब्लैक बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र और बेल्ट देखकर सम्मानित किया और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इस दौरान वाडो कई कराटे एसोसिएशन लखनऊ के मुख्य परीक्षक नवनीत गौर, अध्यक्ष विवेक मिश्रा ,महासचिव प्रलय सिंह व ज्वाइंट सेक्रेट्री राजेश महतो आदि उपस्थित रहें।