ब्यूरो
शायराना अंदाज़ में अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

लखनऊ। एक बार फिर शायराना अन्दाज़ में सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर बोला हमला।
कोरोना काल के हालातों को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना। सरकार के झूठे चरित्र को बनाया निशाना।
यादव ने ट्वीट के माध्यम से कहा
पूछ रही सत्ताधारी से... दिन-रात जलती श्मशानों की आग... इतना झूठ बोलने का कैसे कर लेते हो पाप... एक दिन सबको यहीं है आना बस इतना रखना याद...
