top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

देहरादून: नशे के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई, अवैध तस्कर गिरफ्तार



देहरादून। नशे के विरुद्ध देहरादून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 26 लाख 50 हजार कीमत की 265 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 तस्करो को SOG देहरादून ने गिरफ्तार किया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने तथा मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री में लिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध व्यापक रुप से अभियान चलाते हुये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये है। जिनके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध तथा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक SOG द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालो को चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु उ0नि0 सैंकी कुमार के नेतृव्व में टीम गठित की गयी।


गठित टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में मुखबीर तंत्र के माध्यम से गोपनीय रुप से जानकारियां एकत्रित की गयी। इसी दौरान शनिवार को SOG टीम द्वारा थाना नेहरु कॉलोनी क्षेत्र से मुखबीर की सूचना पर 02 अभियुक्तो बबलू बेग पुत्र बाबू बेग तथा अफ़सत बेग पुत्र बाबू बेग को 265 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पकडे गये दोनों अभियुक्त आपस में सगे भाई हैं एवं मूल रूप से जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नेहरुकॉलोनी में अन्तर्गत धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।


bottom of page