संवाददाता
पुलिस एवं एआरटीओ की संयुक्त टीम ने चार डंपर, एक ट्रक को किया सीज

सहारनपुर। थाना चिलकाना एवं एआरटीओ की संयुक्त टीम ने अवैध खनन के अंतर्गत चार डंपर एवं एक ट्रक को सीज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन मे थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय थाना चिलकाना के कुशल नेतृत्व मे चिलकाना पुलिस द्वारा अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार को सत्येन्द्र कुमार राय थानाध्यक्ष थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर व सुन्दर सिंह प्रभारी राजस्व निरीक्षक तहसील सदर (लेखपाल) सहारनपुर व व थाना चिलकाना पुलिस द्वारा सुल्तानपुर बाईपास रोड थाना चिलकाना क्षेत्र पर चैंकिग के दौरान चार डंपर एवं एक ट्रक ओवरलोड कोरसेन्ट खनिज व बिना कागजो के पकडे गये है। जिनके ख़िलाफ़ आगे की कार्यवाही की जा रही है।