संवाददाता
हरिद्वार: पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली मंगलौर पुलिस ने 14 साल से मफरूर चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली मंगलौर पर वर्ष 2008 में शिव कुमार पुत्र तेजपाल निवासी शिकारपुर थाना मंगलौर द्वारा लाठी-डंडों से गुड्डी की हत्या करने तथा जमन्नी को गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में धारा 302 ,307 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था।
कोतवाली मगलौर पुलिस द्वारा विवेचना मे 03 अभियुक्तों द्वारा लाठी-डंडों से उक्त हत्या काण्ड कारित करना पाया गया। जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2008 मे दलवीर पुत्र बनवारी तथा रुग्गा पुत्र बनवारी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था।
अभियुक्त महावीर पुत्र बनवारी निवासी कुतुबगेट हासी थाना सिटी जिला हिसार हरियाणा के विरुद्ध मफरूरी में वर्ष 2009 में आरोप पत्र प्रेषित किया गया। अभियुक्त महावीर पुत्र बनवारी वर्ष 2009 से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा ₹25000 का इनाम की घोषणा की गई थी।
हालही में पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मंगलौर के नेतृत्व में सीआईयू टीम तथा कोतवाली मंगलौर की टीम का गठन किया गया तथा शीघ्र ही गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। सीआईयू टीम तथा कोतवाली मंगलौर टीम द्वारा हरियाणा एसटीएफ पुलिस की मदद लेते हुए, अभियुक्त महावीर को समालखा पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया।